16 Sep 2025
एशिया कप 2025 के दुबई मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन इस मैच के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
Photo: instagram/@indiancricketteam
जब भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए सीधे पवेलियन लौट गए और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया.
Photo: instagram/@indiancricketteam
इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को शिकायत भेजी थी, जो उन्होंने खारिज कर दी.
Photo: AP
उन्होंने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने की सलाह दी थी. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें दोषी ठहराते हुए मैच से हटाने की डिमांड की थी.
Photo: instagram/@indiancricketteam
एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने करियर में केवल तीन टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल हैं.
Photo: Getty
उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद जिम्बाब्वे की अंडर-19 टीम को कोचिंग भी दी.
Photo: Getty
2009 से पायक्रॉफ्ट ने अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी के रूप में काम करना शुरू किया. अब तक वह कुल 103 टेस्ट मैचों में यह भूमिका निभा चुके है. इसके अलावा वह 248 ODI और 184 टी-20 मैचों में भी रेफरी की भूमिका निभा चुके है.
Photo: Getty