ICC ने पाकिस्तान को दिखाया आइना... कोहली को मिला सपोर्ट, बना ये नया नियम
By Aajtak
Credit: Getty and Social Media
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक नया नियम बनाते हुए पाकिस्तान को आइना दिखाया है
इस नए नियम के साथ आईसीसी ने अप्रत्यक्ष तौर पर एक मामले में विराट कोहली का भी सपोर्ट किया है
नए नियम के मुताबिक, यदि फ्री-हिट पर बॉल स्टम्प पर लगती है और रन भी बनते हैं, तो वो रन गिने जाएंगे.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में कोहली के साथ एक विवाद हुआ था.
भारतीय टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीता था, जिसमें कोहली ने 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी
आखिरी ओवर में मिली फ्री-हिट पर कोहली बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और गेंद स्टम्प पर लगकर बॉल थर्डमैन पर गई.
तब कोहली ने बाई के 3 रन लिए थे. फिर पाकिस्तान प्लेयर्स ने मांग की थी कि इसे डेड बॉल घोषित किया जाए.
तब भारत के खाते में वो 3 रन जोड़े गए थे. अब ICC ने इस पर नियम बनाकर पाकिस्तान को आइना दिखाया है
ये भी देखें
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा