'ऋषभ पंत को 5 मिनट में सुधार दूंगा...' युवराज के पिता योगराज की चुनौती

21 May 2025

27 करोड़ की सबसे मोटी रकम के बाद भी ऋषभ पंत के लिए आईपीएल का ये सीजन बेहद खराब रहा है.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

 पंत ने IPL 2025 में 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए, औसत 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 रहा.

योगराज सिंह का दावा है कि पंत की बल्लेबाजी की समस्या वो 5 मिनट में सुधार सकते हैं.

पंत की तकनीकी कमजोरी सिर का स्थिर न रहना और बाएं कंधे का जल्दी खुलना बताई गई.

योगराज के अनुसार, पंत के पास अब भी टैलेंट है और वह जल्दी फॉर्म में लौट सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, मुख्य कारण टीम में चोटें और अस्थिरता रहे.

पंत ने माना कि गेंदबाजों की चोटों ने टीम पर गहरा असर डाला, लेकिन बल्लेबाजी की गहराई टीम की ताकत थी.

पंत टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जा सकते हैं. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.