WWE स्टार हल्क होगन की मौत गलत सर्जरी से हुई? पत्नी ने किया चौंकाने वाला दावा

29 AUG 2025

WWE के दिग्गज हल्क होगन का 24 जुलाई को 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. निधन की वजह शुरुआती रिपोर्टों में दिल का दौरा बताई गई थी, लेकिन अब इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

 Photo: Getty

पत्नी स्काई डेली ने दावा किया कि यह सिर्फ हार्ट अटैक नहीं था. उनका कहना है कि मौत में मेडिकल लापरवाही का बड़ा हाथ हो सकता है.

Photo: Getty

मई में होगन की गर्दन की सर्जरी हुई थी. स्काई का आरोप है कि इस दौरान उनकी फ्रेनिक नर्व को नुकसान पहुंचा, जो सांस लेने में मदद करती है.

Photo: Getty

सर्जरी के बाद से होगन को लगातार सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 911 नंबर पर कॉल में भी स्काई ने कहा था- मेरे पति सांस नहीं ले रहे हैं.

Photo: Getty

होगन के थेरेपिस्ट ने भी इसी तरह का दावा किया. उनका कहना है कि सर्जरी में नर्व डैमेज हो गई थी और यही उनकी हालत बिगड़ने की असली वजह बनी.

Photo: Getty

स्काई ने ऑटोप्सी भी करवाई है, जिससे उनके आरोपों को और मजबूती मिली. अब वो डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं.

Credit: Instagram/@mrs.sky.hogan

क्लियरवॉटर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, दवाइयां और सबूत खंगाले. उनका कहना है कि जांच बेहद गंभीरता से हो रही है.

Photo: Getty

होगन की बेटी ब्रुक ने भी पुलिस से बॉडीकैम और 911 नंबर पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की मांग की थी.

Photo: Getty

होगन का शव हफ्तों से फ्यूनरल होम में है, जल्द ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Photo: Getty