24 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
'रोज शादी हो रही है', हार्दिक-नताशा के फोटोज पर फैन्स ने इस तरह लिए मजे
Instagram/hardikpandya93
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ दूसरी बार शादी की.
Instagram/hardikpandya93
हार्दिक-नताशा ने शादी 14 फरवरी को उदयपुर में ईसाई और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
Instagram/hardikpandya93
मगर लग रहा है कि हार्दिक और नताशा अब भी उदयपुर में हैं और क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं
Instagram/hardikpandya93
हार्दिक-नताशा दोनों ने ही अपने ताजा फोटोज शेयर किए, जिसमें दोनों शानदार लुक में दिख रहे हैं
Instagram/hardikpandya93
फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट किया- बस कर भाई, ऐसा लग रहा है, जैसे रोज शादी हो रही है
Instagram/hardikpandya93
हार्दिक ने लंबे समय तक डेट के बाद सर्बियाई मॉडल नताशा को जनवरी 2020 को प्रपोज किया था
Instagram/hardikpandya93
हार्दिक ने जुलाई 2020 में कोर्ट मैरिज की थी, उस समय कोरोना के कारण काफी कम लोग जुटे थे.
Instagram/hardikpandya93
अब हार्दिक और एक्ट्रेस नताशा ने 3 साल बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर व्हाइट वेडिंग की है.
Instagram/hardikpandya93
हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्या है, वह भी शादी में शामिल रहा
ये भी देखें
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO