9 SEP 2025
एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार (9 सितंबर) से हो रहा है. जहां आठ टीमें खेलेंगी.
Photo: instagram/@hardikpandya93
एशिया कप 2025 के लिए चैम्पियन टीम को पुरस्कार राशि लगभग 2.6 करोड़ रुपये (लगभग 300,000 अमेरिकी डॉलर) मिलेगी.
Photo: instagram/@hardikpandya93
लेकिन बड़ी बात है यह है कि हार्दिक पंड्या ने एशिया कप के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऐसी घड़ी पहनी, जिसकी कीमत एशिया कप की प्राइज मनी से भी ज्यादा है.
Photo: instagram/@hardikpandya93
यह राशि एशिया कप के इनाम राशि 2.6 करोड़ रुपए से लगभग आठ गुना ज्यादा है.
Photo: X/@ACCMedia1
यह खास घड़ी टेनिस लेजेंड राफेल नडाल संग कोलैब कर बनाई गई है और दुनिया में सिर्फ 50 ऐसे ही मॉडल बने हैं. यही वजह है कि पंड्या की यह घड़ी बहुत ही खास और दुर्लभ मानी जाती है.
Photo: instagram/@hardikpandya93
वहीं पंड्या ने इस साल के शुरुआत में भी Richard Mille RM 27-02 घड़ी पहने हुए देखा गया था. जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए का दावा किया गया था.
Photo: instagram/@hardikpandya93