पंजाब में एक विकेट लेते ही पंड्या रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

10 DEC 2025

Credit: PTI, GETTY

कटक में हार्दिक पंड्या ने 74 दिनों के बाद भारतीय टीम के लिए वापसी की थी.

Credit: PTI, GETTY

हार्दिक ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेली और 4 छक्के और 6 चौके लगाए.

Credit: PTI, GETTY

इस दौरान हार्दिक पंड्या ने टी20 में अपने 100 छक्कों के आंकड़े को भी पार कर लिया.

Credit: PTI, GETTY

इस मैच में भी हार्दिक पंड्या कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Credit: PTI, GETTY

हार्दिक टी20 क्रिकेट में 100 विकेट से केवल एक सफलता दूर हैं. अबतक उन्होंने 99 टी20 शिकार बनाए हैं.

Credit: PTI, GETTY

अगर पंजाब में वो एक विकेट लेते हैं तो वह भारत के इकलौते प्लेयर होंगे जिन्होंने टी20 में 100 विकेट और 100 छक्के लगाए हैं.

Credit: PTI, GETTY

अबतक दुनिया में केवल सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और मलेशिया के विरनदीप सिंह ही हैं जिनके पास ऐसा रिकॉर्ड है.

Credit: PTI, GETTY