कोई पैर छूने आया, किसी ने दी झप्पी... हार्द‍िक के लिए SMAT में फैन्स ये क्या कर बैठै? 

2 DEC 2025 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्द‍िक पंड्या ने पंजाब के ख‍िलाफ बड़ौदा की ओर 42 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली.  

Photo: Screengrab

इस तरह उनकी टीम ने इस मुकाबले को 7 विकेट से 5 गेंद शेष रहते हुए जीता. मुकाबला हैदराबाद में मंगलवार को हुआ. 

Photo: Screengrab

पंजाब ने पहले खेलते हुए अभ‍िषेक शर्मा (19 गेंद 50 रन), प्रभस‍िमरन सिंह (32 गेंद, 69 रन) की पार‍ियों की बदौलत 222/8 का स्कोर खड़ा किया. 

Photo: PTI

रनचेज में बड़ौदा की ओर से हार्द‍िक के अलावा व‍िष्णु सोलंकी (43), श‍िवाल‍िक शर्मा (47 र‍िटायर्ड) हर्ट ने भी हाथ खोले. 

Photo: PTI

वैसे इस मुकाबले में हार्द‍िक के लिए अलग ही तरह की दीवानगी हैदराबाद में देखने को मिली. उनके लिए फैन्स कई बार मैदान में आए. 

Photo: Screengrab

किसी ने आकर उनके साथ सेल्फी क्ल‍िक करवाई तो किसी ने आकर उन्हें गले लगाया और किसी ने उनके पैर छू लिए. 

VIDEO