हार्दिक पंड्या ने नताशा को दिया था धोखा? जैस्मिन के 'लाइक' ने बढ़ाई अटकलें

19 Sep 2025

Photo: instagram/@hardikpandya93

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सर्बियाई अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक का तलाक जुलाई 2024 में हुआ था.

Photo: instagram/@hardikpandya93

नताशा से तलाक के बाद ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया संग हार्दिक पंड्या के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. हालांकि दोनों ने इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया.

Photo: instagram/@jasminwalia

अब ये भी कहा जा रहा कि और हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया का ब्रेकअप हो चुका है. जैस्मिन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. 

Photo: instagram/@jasminwalia

इस पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'आपने पहले कहा था कि आपका पिछला रिश्ता लगभग दो साल तक चला. इसका मतलब है कि आप और हार्दिक तलाक की आधिकारिक घोषणा (जुलाई 2024) से बहुत पहले से डेटिंग कर रहे थे.

Photo: instagram/@jasminwalia

यूजर के इस कमेंट में सीधे तौर पर हार्दिक और जैस्मिन के रिश्ते की ओर इशारा था. फैन्स के बीच इस अटकलों ने तब और जोर पकड़ लिया, जब जैस्मिन ने यूजर के उस कमेंट को लाइक कर दिया.

Photo: instagram/@hardikpandya93

हार्दिक पंड्या ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी. दोनों का तलाक जुलाई 2024 में हुआ. ऐसे में जैस्मिन द्वारा यूजर के उस कमेंट को लाइक करने से टाइमलाइन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Photo: instagram/@jasminwalia

अब हार्दिक पंड्या का नाम अभिनेत्री एवं मॉडल माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Photo: instagram/@mahiekasharma

हार्दिक पंड्या फिलहाल एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे.

Photo: Getty Images

हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट, 94 ओडीआई और 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4248 रन बनाए और 203 विकेट झटके.

Photo: instagram/@hardikpandya93