कोहली से भिड़ने वाले गंभीर ने रोहित को लगाया गले... वीडियो वायरल
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
आईपीएल 2023 सीजन अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब तेजी से फाइनल की ओर बढ़ रहा है
मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया
मैच से पहले लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बीच याराना दिखा.
रोहित शर्मा हाथ मिलाने के लिए गर्मजोशी से आगे बढ़े, लेकिन गंभीर ने उन्हें सीधे गले ही लग लिया
ये वही गंभीर हैं, जो इसी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर विराट कोहली से भिड़ गए थे
दोनों बार मैदान लखनऊ का इकाना ही रहा है. गंभीर और रोहित के गले मिलने का वीडियो वायरल हुआ है
गंभीर और कोहली के बीच हुए झगड़े का भी वीडियो वायरल हुआ था. तब मामला काफी ट्रेंड में आया था
गंभीर और रोहित के गले मिलने वाले वीडियो पर कमेंट्स करते हुए फैन्स ने जमकर मजे लिए और कोहली का मामला याद दिलाया.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO