24 OCT 2025
Photo: Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया.
Photo: Getty Images
रोहित शर्मा ने एडिलेड वनडे में 73 रनों की पारी खेली. इससे पहले रोहित पर्थ वनडे में केवल 8 रन बना सके थे.
Photo: Getty Images
एडिलेड वनडे के बाद रोहित शर्मा को लेकर हेड को गौतम गंभीर ने मजाकिया टिप्पणी की, जो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
Photo: Getty Images
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर रोहित शर्मा से कह रहे हैं, 'रोहित, सबको लग रहा था कि आज फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो लगा दो.' ऐसा लगता है कि यह वीडियो भारतीय टीम के होटल में किसी फैन ने बनाया है.
Photo: Getty Images
देखें वीडियो
Video: instagram/@rohit_cha_fans45
गंभीर की ये मजाकिया टिप्पणी उस समय आई है, जब वनडे क्रिकेट में रोहित के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. रोहित शर्मा से हाल ही में वनडे कप्तानी छिन ली गई थी और उनकी जगह शुभमन गिल नए कप्तान बने.
Photo: PTI
रोहित शर्मा का सपना भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अब भी दो साल का वक्त है, ऐसे में रोहित के उस टूर्नामेंट में खेलकर लेकर अभी से कुछ कहा नहीं जा सकता.
Photo: Getty Images
सात महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित का पर्थ वनडे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन एडिलेड में, वो कहीं ज्यादा आश्वस्त दिखे और अच्छी इनिंग्स खेली.
Photo: Getty Images
श्रेयस अय्यर (61) के साथ मिलकर रोहित ने भारत को 9 विकेट पर 264 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सीरीज कब्जा ली.
Photo: BCCI
दूसरी ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन वनडे सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. कोहली दोनों मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
Photo: Getty Images