कभी भारत को अपनी कोच‍िंग में जिताया वर्ल्ड कप, अब एश‍िया कप में बने इस देश के महागुरु  

30 Aug 2025

भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत एश‍िया कप में एक नई भूम‍िका में होंगे. 

Photo: Getty

62 वर्षीय राजपूत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नजर की जगह UAE टीम के कोच बने हैं. 

Photo: Getty

राजपूत दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले है.

Credit:  Instagram/@lalchandrajo

इंटरनेशनल करियर छोटा होने के बावजूद, उन्होंने मुंबई की फर्स्ट क्लास क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू स्तर पर नाम कमाया.

Photo: Getty

राजपूत की सबसे बड़ी पहचान तब बनी जब वे 2007 में भारत के T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कौच और मैनेजर थे.

Credit:  Instagram/@lalchandrajo

MS धोनी की कप्तानी और राजपूत की मैनेजमेंट में भारत ने पहला T20 वर्ल्ड कप जीता. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सुनहरा पल था.

Credit:  Instagram/@lalchandrajo

खेल छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग करियर की शुरुआत की. राजपूत ने अफगानिस्तान और असम के साथ-साथ पहले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दी.

 Photo: AFP

इसी के साथ उन्होंने अफगानिस्तान को (2016-17) और जिम्बाब्वे को (2022) भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

Photo: Getty

उनकी कोचिंग में जिम्बाब्वे ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वाल‍िफाई किया था.

Photo: Getty

अब देखना होगा कि UAE क्रिकेट कोचिंग में लालचंद राजपूत का अनुभव किस तरह नई दिशा देता है.

Photo: Getty