30 Aug 2025
भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत एशिया कप में एक नई भूमिका में होंगे.
Photo: Getty
62 वर्षीय राजपूत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुदस्सर नजर की जगह UAE टीम के कोच बने हैं.
Photo: Getty
राजपूत दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले है.
Credit: Instagram/@lalchandrajo
इंटरनेशनल करियर छोटा होने के बावजूद, उन्होंने मुंबई की फर्स्ट क्लास क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू स्तर पर नाम कमाया.
Photo: Getty
राजपूत की सबसे बड़ी पहचान तब बनी जब वे 2007 में भारत के T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कौच और मैनेजर थे.
Credit: Instagram/@lalchandrajo
MS धोनी की कप्तानी और राजपूत की मैनेजमेंट में भारत ने पहला T20 वर्ल्ड कप जीता. यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सुनहरा पल था.
Credit: Instagram/@lalchandrajo
खेल छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग करियर की शुरुआत की. राजपूत ने अफगानिस्तान और असम के साथ-साथ पहले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस को भी कोचिंग दी.
Photo: AFP
इसी के साथ उन्होंने अफगानिस्तान को (2016-17) और जिम्बाब्वे को (2022) भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
Photo: Getty
उनकी कोचिंग में जिम्बाब्वे ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालिफाई किया था.
Photo: Getty
अब देखना होगा कि UAE क्रिकेट कोचिंग में लालचंद राजपूत का अनुभव किस तरह नई दिशा देता है.
Photo: Getty