02 April 2023
By: Aajtak Sports
अफगानिस्तान में जन्मे, पाकिस्तान में परवरिश... फिर टीम इंडिया के लिए खेले क्रिकेट
Photo: Getty
भारतीय क्रिकेट समेत खेल जगत के लिए रविवार (2 अप्रैल) की सुबह एक दुखद खबर सामने आई.
Photo: Getty
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आखिरी सांस ली.
Photo: Getty
सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को काबुल में हुआ था. जब दुर्रानी 8 महीने के थे तब उनका परिवार कराची आ गया था.
Photo: Getty
करीब 12 साल पाकिस्तान में रहने के बाद बंटवारे के दौरान दुर्रानी का परिवार भारत आ गया और फिर यहीं रहने लगे थे.
Photo: Getty
दुर्रानी ने घरेलू क्रिकेट के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में डेब्यू किया.
Photo: Getty
स्पिन ऑलराउंडर दुर्रानी ने 29 टेस्ट में 1202 रन बनाए. 1 शतक और 7 फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 75 विकेट भी लिए.
Photo: Getty
दुर्रानी अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. 1960 में दुर्रानी को अर्जुन अवार्ड का खिताब दिया गया था.
Photo: Getty
दुर्रानी ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेला. फिर उन्होंने 1973 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद