नहीं रुका कोहली-गंभीर का झगड़ा... इस कारण RCB मैनेजमेंट से हुई फैन्स की लड़ाई
By: Aajtak
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ अब फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है
मगर इस सीजन में रोमांचक मैचों के अलावा विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा काफी सुर्खियों में रहा है.
कोहली और गंभीर के बीच 1 मई को बेंगलुरु और लखनऊ के बीच मुकाबले के दौरान झगड़ा हुआ था, जो रुक नहीं रहा है
एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली के सामने फैन्स 'गंभीर-गंभीर' के नाम के नारे लगाते दिख रहे हैं
हालांकि कोहली उन फैन्स की ओर ध्यान नहीं देते हैं, मगर RCB मैनेजमेंट से कुछ लोग आते हैं और फैन्स को रोकते हैं
इसी बीच RCB स्टाफ और फैन्स की बहस भी होती दिखती है. यह वीडियो मुंबई बनाम बेंगलुरु मैच का समझ आ रहा है.
बता दें कि इससे पहले कई बार मैच के दौरान गंभीर के सामने भी 'कोहली-कोहली' नाम के नारे लगते देखे गए हैं
ये भी देखें
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
भाई ने मेरे लिए क्रिकेट छोड़ा, टूटा तो पिता ने... यशस्वी जायसवाल क्यों हुए इमोशनल