रोहित-कोहली के 'गुरुजी' बोले, टी-20 से दोनों को 'बाहर' करो, लेकिन...
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media/AFP/AP
टीम इंडिया के पूर्व कोच और वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है.
रवि शास्त्री ने कहा कि टी-20 में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. शास्त्री ये बातें ESPNcricinfo's Runorder show में बोल रहे थे.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि दोनों को (विराट कोहली- रोहित शर्मा) वनडे और टेस्ट मैचों के लिए रखना चाहिए.
ईएसपीएन के शो में जब शास्त्री से पूछा गया कि अगर विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल टी-20 क्रिकेट खेलना चाहें तो?
इस पर रवि शास्त्री बोले- 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप एक साल दूर है, ऐसे में सेलेक्शन का क्राइटेरिया प्लेयर का 'वर्तमान फॉर्म' होना चाहिए.
रवि शास्त्री ने इससे पहले हार्दिक पंड्या को फुलटाइम टी-20 कैप्टन बनाने की वकालत की थी.
Read Next
ये भी देखें
टीम इंडिया से जुड़ने में पंत को देरी, सामने आई ये बड़ी वजह, श्रेयस भी...
कंगारू खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!