5 JUL 2025
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन (बर्मिंघम) में जारी है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
पहला टेस्ट हेडिंग्ले (लीड्स) में गंवाने के बाद भारतीय टीम फिलहाल इस टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर सवार है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
इस मुकाबले में आकाश दीप ने फ्लैट विकेट पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 4 विकेट झटके.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
बुमराह की गैरमौजूदगी के कारण आकाश को मैच में मौका मिला, जो उनका इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला था.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
आकाश-सिराज ने मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा और भारत को पहली पारी में 180 रनों की बड़ी बढ़त दिला दी.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
आकाश से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पहले टेस्ट में मौका न मिलने का अफसोस है, तो उन्होंने कहा- मैं ऐसा नहीं सोचता हूं...
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
... मेरा ध्यान सिर्फ तैयारी पर रहता है, इंग्लैंड में स्विंग और सीम की उम्मीद थी, लेकिन ऐसी सपाट पिचों पर प्लान के मुताबिक गेंदबाजी करना जरूरी होता है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
उन्होंने बताया कि सिराज के साथ लगातार बात होती रही और दोनों ने मिलकर रणनीति बनाई कि एक एंड से दबाव बनाए रखना है और दूसरे से अटैक करना है. मैं विकेट लेने की कोशिश कर रहा था और सिराज रन रोक रहे थे.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
आकाश दीप ने ये भी बताया कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें लगातार मोटिवेट किया और इंग्लैंड में अपने अनुभव भी शेयर किए. आकाश ने कहा- उनके भरोसे और तारीफ से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
जब पूछा गया कि उन्हें खेलने की जानकारी कब मिली, तो आकाश ने बताया- मुझे मैच से एक दिन पहले ही पता चला कि मैं खेल रहा हूं...
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
लेकिन मेरी मानसिकता हमेशा तैयार रहने की होती है. मैं लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में नहीं सोच रहा, अभी इस मैच पर ध्यान है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
इस शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि अगला टेस्ट खेलने के लिए आकाश दीप का नाम लगभग पक्का है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
बुमराह की वापसी लॉर्ड्स टेस्ट में तय मानी जा रही है, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media