5 JUL 2025
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट लिए तो दूसरे छोर पर आकाश दीप ने भी 4 विकेट अपने नाम किए.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
भारतीय टीम ने इस टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बनाए, वहीं इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
अब भारतीय टीम इस मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. शनिवार (5 जुलाई) को मैच का चौथा दिन है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
वहीं इस मुकाबले के तीसरे दिन (4 जुलाई) को मोहम्मद सिराज ने मैच में अपने और आकाश दीप के प्रदर्शन पर बात की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
लेकिन इस दौरान वीडियो के बीच में अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद सिराज को उनके ही पुराने डायलॉग को लेकर छेड़ा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा था- आई ओनली विलीव इन जस्सी भाई (मैं केवल जसप्रीत बुमराह भाई में विश्वास करता हूं).
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
देखें वह वायरल वीडियो
Credit: Social media,
जिसके बाद सिराज का यह डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस बात को अर्शदीप सिंह एजबेस्टन में याद दिलाते हुए नजर आए.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
वहीं इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने BCCI द्वारा शेयर वीडियो में आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा- वो तो घोड़ा है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
देखें वीडियो
Credit: BCCI
सिराज ने कहा सिराज काफी दिनों से मौके का इंतजार कर रहा था. उसने मौका मिलते ही जता दिया कि उसमें कितनी भूख है. उसके साथ गेंदबाजी करते हुए बहुत मजा आया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
वहीं आकाश दीप ने कहा- मुझे भी शुरुआत में दो विकेट इसलिए मिले क्योंकि एक तरफ से मियां (सिराज) ने प्रेशर बनाकर रखा हुआ था.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI
हालांकि सिराज ने इसी वीडियो में यह भी कहा कि अगर आकाश दीप को 5 विकेट मिलते तो उन्हें और भी अच्छा लगता और वह यह गेंद उसको दे देते.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, BCCI