मैच के बाद कोहली ने गंभीर को किया इग्नोर? हेड कोच का रिएक्शन VIRAL

01 DEC 2025

Photo: Getty Images

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे मुकाबले में 17 रनों से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

Photo: Getty Images

30 नवंबर (रविवार) को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे.

Photo: Getty Images

कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल रहे. कोहली के इंटरनेशनल करियर का ये 83वां शतक रहा.

Photo: Getty Images

रांची वनडे में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट के बीच जिस तरह की गर्मजोशी दिखाई दी, उसके कुछ घंटे बाद ही एक बिल्कुल उल्टी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.

Photo: Getty Images

विराट कोहली जब मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तभी कैमरे ने एक चौंकाने वाला पल रिकॉर्ड किया.कोहली अपने फोन में खोए हुए ऊपर जा रहे थे और हेड कोच गौतम गंभीर एकदम सामने खड़े थे.

Photo: BCCI

लेकिन विराट कोहली हेड कोच से नजरें मिलाए बिना आगे बढ़ गए. वहीं गंभीर उन्हें निहारते दिखे. हो सकता है कि कोहली फोन में बिजी थे, इस वजह से उन्होंने गंभीर की ओर ध्यान नहीं दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Photo: Screengrab

देखें वीडियो

Video: X/@Wxtreme10

जब कोहली ने अपना 52वां ODI शतक लगाया, तो ड्रेसिंग रूम में गंभीर समेत सपोर्ट स्टाफ के अन्य सदस्यों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. कोहली जब आउट होकर पवेलियन लौटे थे, तो गंभीर से उन्होंने गर्मजोशी से मुलाकात की थी.

Photo: BCCI

विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट के सिंगल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए थे.

Photo: BCCI