धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटर? वर्ल्ड कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर

30 AUG 2025

Photo: Getty Images

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है.

Photo: Getty Images

इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी एशिया कप 2025 में भाग लेने जा रहे हैं, जो मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से अहम है.

Photo: Getty Images

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) तैयारियों में जुटा हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाना चाहता है.

Photo: Getty Images

बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकब्लॉगर को बताया, 'धोनी को फिर से भारतीय क्रिकेट का मेंटर बनने का ऑफर दिया गया है.'

Photo: Getty Images

बीसीसीआई का मानना है कि धोनी का अनुभव और उनकी समझ नई पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने में बहुत मददगार हो सकता है.

Photo: Getty Images

साथ ही उनका शांत स्वभाव और मुश्किल हालात से निपटने की कला भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Photo: Getty Images

धोनी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया के मेंटर बने थे. उस समय भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री थे. तब धोनी की भूमिका सीमित थी, लेकिन खिलाड़ियों को काफी फायदा मिला.

Photo: Getty Images

रिपोर्ट के मुताबिक धोनी इस ऑफर को शायद ही स्वीकार करें क्योंकि गौतम गंभीर और धोनी के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं माने जाते. गंभीर इस समय भारतीय टीम के हेड कोच हैं.

Photo: Getty Images

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अब भी रिटायर नहीं हुए हैं.

Photo: PTI