17 Sep 2025
अभिनेत्री धनश्री वर्मा फिलहाल रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ में नजर आ रही हैं.
Photo: instagram/@dhanashree9
यह उनका युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहला रियलिटी शो है.
Photo: instagram/@dhanashree9
पिछले कुछ महीनों से धनश्री-चहल का तलाक चर्चाऔ में रहा, खासकर तब, जब यूजी ने पॉडकास्ट में ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट पर कमेंट किया.
Photo: instagram/@dhanashree9
लेकिन अब रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ के लेटेस्ट एपिसोड में धनश्री ने इन अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की.
Photo: instagram/@dhanashree9
शो में उन्होंने कंटेस्टेंट अरबाज पटेल से इस मुद्दे पर बातचीत की.
Photo: instagram/@dhanashree9
उन्होंने कहा- ‘ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं. मैंने उसे पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है.’
Photo: instagram/@dhanashree9
अरबाज पटेल ने भी सहानुभूति के साथ जवाब देते हुए कहा, 'बाहर लोग हमेशा कहानी बनाते रहेंगे, लेकिन जो आपके मन में महसूस होता है, वो असली है.
Photo: instagram/@dhanashree9
बातचीत के दौरान अरबाज ने आगे पूछा – ‘लोग ये कह रहे थे कि आपने चीट किया. इस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने कहा – ‘वो तो फैलाएंगे ना फालतू बातें. उनको डर है कहीं मैं मुंह न खोल दूं.’
Photo: instagram/@dhanashree9
शो के दौरान धनश्री ने यह भी कहा कि चहल से तलाक के बाद अब वह किसी नए प्यार की तलाश में नहीं हैं. उन्होंने कहा – ‘मैं अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेल चुकी हूं.
Photo: instagram/@dhanashree9