वॉर्नर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, पीछे छूटे किंग कोहली
By Aajtak.in
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ AFP
डेविड वॉर्नर IPL में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा.
राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. शिखर धवन और विराट कोहली बना चुके हैं 6 हजार से ज्यादा रन.
वॉर्नर आईपीएल में अब तक 165 मैच खेल चुके हैं, उनका 42 से ज्यादा का औसत है. 4 शतक और 57 अर्धशतक भी उनके नाम.
डेविड वॉर्नर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.
वॉर्नर लंबे अर्से से आईपीएल खेल रहे हैं, उनकी कप्तानी में हैदराबाद सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का फाइनल जीता था.
वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की इस आईपीएल में शुरुआत बेहद खराब रही है. दिल्ली अब तक अपने तीनों मैच हार चुकी है.
वार्नर के पीछे रोहित शर्मा हैं, जो 6 हजार रन बना सकते हैं. वहीं धोनी ने हाल में 5000 रन पूरे किए थे.
ये भी देखें
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद