फीफा: डेविड बेकहम के होटल की लग्जरी देख होश उड़ जाएंगे!
29.11.2022
By: Aajtak Sports
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम इन दिनों कतर में हैं.
Photos: AFP
कतर में फीफा वर्ल्ड कप चल रहा है, जहां डेविड को देखा गया.
Photos: AFP
बेकहम दोहा के फाइव स्टार होटल में रुके हैं, जिसकी लग्जरी कमाल की है.
Photo: mandarin oriental
डेविड बेकहम होटल के लग्जरी सूट में रुके, जहां एक रात का किराया करीब 20 लाख रुपये है.
Photo: mandarin oriental
यहां प्राइवेट डाइनिंग एरिया, पूल, जिम और अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
Photo: mandarin oriental
डेविड बेकहम ने अपने लिए यहां पर प्राइवेट शेफ की व्यवस्था की थी.
Photos: AFP
कतर ने डेविड बेकहम को 10 साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है.
Photos: AFP
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद