Date: 04.01.2022
By: Aajtak Sports
सऊदी अरब के हुए रोनाल्डो, शानदार स्वागत के बीच कर बैठे बड़ी गलती
Photos: Instagram
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नया क्लब मिल गया है.
Photos: Instagram
रोनाल्डो ने आधिकारिक रूप से सऊदी अरब का अल-नसीर क्लब ज्वाइन किया.
Photos: Instagram
रियाद के स्टेडियम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानदार स्वागत किया गया.
Photos: Instagram
स्टेडियम में हजारों की भीड़ थी, इस बीच रोनाल्डो ने गानों के बीच एंट्री ली.
Photos: Instagram
इस दौरान रोनाल्डो का पूरा परिवार, क्लब से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे.
Photos: Instagram
साइनिंग के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक गलती भी कर बैठे.
Photos: Instagram
उन्होंने गलती से कह दिया कि साउथ अफ्रीका आकर उन्हें काफी खुशी हो रही है.
Photos: Instagram
फीफा वर्ल्ड कप 2022 से पहले रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से नाता तोड़ा था.
Photos: Instagram
रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अल-नसीर क्लब के साथ 200 मिलियन डॉलर प्रति साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद