'हाथ थामना, आगे ...' क्रिकेटर रिंकू सिंह-प्रिया सरोज एक दूसरे के प्यार में डूबे, VIDEO

10 June 2025

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद (MP) प्र‍िया सरोज से 8 जून (रव‍िवार) को सगाई हुई. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media

दोनों की सगाई के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां कपल के बीच जबरदस्त लव केमेस्ट्री दिख रही है. 

इसी बीच रिंकू और प्र‍िया सरोज ने पोस्ट मैर‍िज इंगेजमेंट का वीड‍ियो शेयर किया है. जहां दोनों में गजब की लव ट्यून‍िंग देखने को मिली. 

पहले वीडियो देखें

रिंकू सिंह-प्र‍िया सरोज ने एक ही कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया और लिखा- "To hold, to honor, to grow (एक-दूसरे का हाथ थामना, इज्जत देना और आगे बढ़ना)  

ध्यान रहे रिंकू सिंह और मछलीशहर से सांसद प्र‍िया सरोज की सगाई लखनऊ के पांच स‍ितारा होटल सेंट्रम में हुई थी. 

दोनों ने पर‍िवार और अपने करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. इस दौरान कपल बेहद खुश दिखा. 

VIDEO 

वहीं कपल ने इस दौरान एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा कि उनको इस मोमेंट (सगाई) का इंतजार 3 साल से कर रहे थे. 

Read Next