6,6,6... रिंकू सिंह का सुपर ओवर में धमाका, गेंदबाज की हवा निकाली, VIDEO
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media
टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने अब फिर से नया कारनामा कर दिखाया है.
31 अगस्त को यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए रिंकू ने काशी रुद्रस के परखच्चे उड़ा दिए.
रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में 3 छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जिताया. जबकि रिंकू सिंह की टीम को जीत के लिए महज 5 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे.
रिंकू सिंह के सामने गेंदबाज के तौर पर शिवा सिंह थे, लेकिन वह एकदम असहाय नजर आए.
रिंकू ने इस साल आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल को खेले गए मैच में भी बल्ले से जमकर बवाल काटा था.
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए, ऐसा तब हुआ जब उनकी टीम को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन चाहिए थे.
इस आईपीएल सीजन में रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 14 मैचों में 474 रन बनाए थे, वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.
ये भी देखें
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया का कोरियन लुक VIRAL, कमेंट बॉक्स में तूफान