पुजारा की फैमिली में कौन-कौन? पिता-चाचा खेल चुके फर्स्ट क्लास क्रिकेट

24 AUG 2025

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

Credit: PTI

25 जुलाई 1988 को गुजरात के राजकोट में पैदा हुए चेतेश्वर पुजारा एक क्रिकेटिंग फैमिली से आते हैं. चेतेश्वर पुजारा के दादा शिवलाल पुजारा एक लेग स्पिनर थे, जो तत्कालीन ध्रांगधा रियासत के लिए खेलते थे.

Credit: Associated Press

चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा भी क्रिकेटर रहे हैं. अरविंद पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.33 की औसत से 172 रन बनाए.

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara

पुजारा के दिवंगत चाचा बिपिन पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1631 रन बनाए. इस दौरान बिपिन का औसत 30.77 रहा और उन्होंने 2 शतक के अलावा 12 अर्धशतक लगाए.

Credit: Getty Images

चेतेश्वर पुजारा जब 17 साल के थे, तो उनकी मां रीना पुजारा का कैंसर के चलते  निधन हो गया था. 

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara

उसके बाद अरविंद पुजारा ने अपने बेटे को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. अरविंद की कोचिंग में पुजारा निखरकर सामने आए.

Credit: BCCI

अरविंद पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मेरी पत्नी का जल्दी निधन हो गया, तो चिंटू (पुजारा का निकनेम) को ट्रेन करना और उसे वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाना मेरी जिंदगी का एकमात्र मकसद बन गया था.'

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara

चेतेश्वर पुजारा ने 13 फरवरी 2013 को पूजा पाबरी से शादी की थी. शादी से पहले पूजा एक मल्टीनेशनल कंपनी में HR थीं.

Credit: instagram/@puja_pabari

पूजा और पुजारा की एक बेटी है, जिसका नाम अदिति है. अदिति का जन्म फरवरी 2018 में हुआ था.

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara

चेतेश्वर पुजारा जब फरवरी 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरे थे, तो उनके पिता, पत्नी और बिटिया भी इस पल का गवाह बने.

Credit: instagram/@cheteshwar_pujara