24 Aug 2025
Credit: Getty Images
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया.
Credit: Getty Images
पुजारा ने इसे लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. पुजारा ने साथी खिलाड़ियों, BCCI, अपनी फैमिली और फैन्स का आभार जताया.
Credit: Getty Images
पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के बाद नंबर-3 पर आजमाया गया, जहां उन्होंने रनों का अंबार लगाया.
Credit: Getty Images
इसके चलते पुजारा को 'वॉल 2.0' कहा जाने लगा. पुजारा ने 3 ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसका टूट पाना असंभव है.
Credit: Getty Images
1. चेतेश्वर पुजारा भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने किसी टेस्ट पारी में 500 से ज्यादा गेंदों का सामना किया. यह कारनामा उन्होंने 2017 में रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. उस मैच में पुजारा ने भारत की पहली पारी में 525 गेंदें खेलकर 202 रन बनाए थे.
Credit: BCCI
टेस्ट में 11 मौके ऐसे आए, जब भारत की ओर से किसी बल्लेबाज ने पारी में 400 या उससे ज्यादा गेंदें खेलीं. लेकिन 500 गेंद खेलने वाले केवल पुजारा ही हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 495 गेंदें खेलीं.
Credit: Associated Press
2. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 13 बल्लेबाज ही ऐसे हुए, जिन्होंने मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी की. पुजारा भी उनमें से एक हैं. लेकिन खास बात यह है कि पुजारा ऐसे इकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने पांचों दिन बल्लेबाजी करके 75 से भी कम रन बनाए.
Credit: Associated Press
साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में पुजारा को हर दिन बल्लेबाजी का मौका मिला. तब उन्होंने 52 और 22 रन बनाए, यानी कुल 74 रन. यह रिकॉर्ड इतना दुर्लभ है कि इसका टूटना बेहद मुश्किल है.
Credit: BCCI
3. पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय हैं. पुजारा ने फर्स्ट क्लास में कुल 18 डबल सेंचुरी जड़े. दूसरे नंबर पर विजय मर्चेंट हैं, जिनके नाम पर 11 डबल सेंचुरी दर्ज हैं.
Credit: PTI
चेतेश्वर पुजारा ने नंबर 3 पर भारत के लिए 94 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.41 की औसत से 6529 रन बनाए. नंबर 3 पर पुजारा ने 18 शतक और 32 अर्धशतक लगाए.
Credit: Getty Images
पुजारा टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने इस पोजीशन पर 135 टेस्ट मैचों में 10501 रन बनाए.
Credit: Getty Images