11 Mar 2025
Credit: BCCI/ICC/Getty Images
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला.
हालांकि जब भारतीय टीम ने खिताबी जीत हासिल की, तो पंत मैदान पर सबसे ज्यादा जश्न मनाते दिखे.
ऋषभ पंत ने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह के साथ भांगड़ा किया.
हालांकि लखविंदर चाहते थे कि शुभमन भी उनके साथ डांस करें. लेकिन शुभमन ने ऐसा नहीं किया.
ऋषभ पंत के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी शुभमन के पिता के साथ भांगड़ा किया.
खिताबी जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रेसिंग रूम में केक भी काटा.
देखें वीडियो
भारतीय टीम ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले भारत 2002 के सीजन में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका संग संयुक्त विजेता रहा था.
फिर 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने खिताबी जीत हासिल की.