6 Mar 2025
Credit: ICC/Getty Images
साउथ अफ्रीका को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
लाहौर में 5 मार्च को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 363 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन वो नौ विकेट पर 312 रन ही बना सका.
अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होगा. फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा बेहद निराश दिखे. वहीं हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर भी भावुक हो गए.
देखें वीडियो
सेमीफाइनल में डेविड मिलर ने 67 गेंदों पर शतक जड़ा, लेकिन तब तक मैच साउथ अफ्रीका के हाथों से निकल चुका था.
बता दें कि डेविड मिलर अब चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं.
मिलर ने वीरेंद्र सहवाग और जोश इंगलिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने एकसमान 77 गेंदों पर शतक जड़े थे.