IPL: कैप्टन की फिरकी में फंसकर दूसरा कैप्टन OUT
By Aaj tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
आईपीएल का मैच नंबर 53 पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में हुआ.
इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीता और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
इस मैच में टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
मैच में पंजाब किंग्स के विकेट एक तरफ से लगातार गिर रहे थे. वहीं शिखर धवन खूंटा गाड़कर खड़े हो गए.
शिखर धवन ने मैच में 41 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. गब्बर ने अपनी पारी में पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया.
मैच के दौरान कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने शिखर को अपनी चाल में फंसा लिया.
कुल मिलाकार कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा का गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ. नीतीश ने मैच में एक ही ओवर किया और 7 रन देकर शिखर का अहम विकेट झटका.
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO