26 Aug 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की जानी मानी हस्ती अवनीत कौर भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.
Photo: Instragram @avneetkaur_13
अवनीत कौर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली द्वारा उनकी फोटो को लाइक करने पर अपना रिएक्शन दिया.
Photo: Instragram @avneetkaur_13
दरअसल, अवनीत अपनी आने वाली फिल्म 'लव इन वियतनाम' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में थीं, इस इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनसे एक सवाल पूछ लिया.
Photo: Instragram @avneetkaur_13
रिपोर्टर ने पूछा कि, आपको सोशल मीडिया पर इतना प्यार मिलता है, कई बड़े सेलेब्रिटी आपकी फोटोज को लाइक करते हैं आप कुछ कहेंगी उसके लिए ? अवनीत ने रिपोर्टर के इस सवाल पर कहा, मिलता रहे बस ये प्यार और क्या बोलूं मैं ?
Photo: Instragram @avneetkaur_13
दरअसल विराट कोहली ने अवनीत की एक पोस्ट को गलती से लाइक कर दिया था. कोहली ने बाद में तस्वीर को अनलाइक कर अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए सभी से कहा था कि यह गलती से हुआ, उनका उस पोस्ट को लाइक करने का कोई इरादा नहीं था.
Photo: Getty
विराट के अवनीत कौर की फोटो लाइक करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद किंग कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फैंस से अनुरोध करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें कहा था कि, यह सब एल्गोरिथम की गलती से हुआ था.
Photo: Instragram @virat.kohli
फिलहाल विराट कोहली अपने आने वाले वन-डे मैचों की तैयारी कर रहे हैं. वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायर हो चुके हैं.
Photo: Getty
अब नीली जर्सी में वह अपनी अगली वन-डे सीरीज में दिखाई देंगे. जो ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी. यह 3 मैचों की वन-डे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरु होगी.
Photo: Getty
विराट वन-डे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं. वह सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगकारा (14234) के बाद 14181 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
Photo: Instagram @virat.kohli