27 April 2023
By: Aajtak Sports
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है. हर मैच में ग्लैमर का तड़का रहा है.
Instagram, Getty, IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है. हर मैच में ग्लैमर का तड़का रहा है.
Instagram, Getty, IPL
आईपीएल की कुछ टीमों के मालिक भी बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस हैं. कुछ ने टीम में हिस्सा लिया हुआ है
Instagram, Getty, IPL
मगर बॉलीवुड का आईपीएल के साथ एक दामाद वाला भी रिश्ता रहा है. जिसने फैन्स का ध्यान खींचा है
Instagram, Getty, IPL
दरअसल, कुछ ऐसे प्लेयर हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है. ऐसे में वो बॉलीवुड के दामाद कहे जाने लगे.
Instagram, Getty, IPL
इनमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 11 दिसंबर 2017 को अनुष्का शर्मा के साथ शादी की.
Instagram, Getty, IPL
कोहली और अनुष्का की एक बेटी वामिका भी है. कोहली आईपीएल में RCB टीम के लिए खेलते हैं.
Instagram, Getty, IPL
दूसरा नाम लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल का है. जिन्होंने इसी साल जनवरी में अथिया शेट्टी से शादी की.
Instagram, Getty, IPL
तीसरा नाम गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का है. उन्होंने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टानकोविच से शादी की
Instagram, Getty, IPL
नताशा-हार्दिक ने इस साल दूसरी बार शादी की है. नताशा बॉलीवुड के कई गानों और कुछ फिल्मों में नजर आईं.
ये भी देखें
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO
भाई ने मेरे लिए क्रिकेट छोड़ा, टूटा तो पिता ने... यशस्वी जायसवाल क्यों हुए इमोशनल