धोनी की IPL टीम को करोड़ों का चूना? ये महंगा खिलाड़ी लौटेगा घर
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम अभी अधर में लटकी हुई है
IPL 2023 में चेन्नई टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 मैच जीते हैं. इसी के साथ ये टीम 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है
धोनी को प्लेऑफ के लिए अब अपना आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ हर हाल में जीतना ही होगा
इसी बीच खबर आई कि टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स यह आखिरी मैच होते ही इंग्लैंड लौट जाएंगे
यदि चेन्नई टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तब भी स्टोक्स IPL में नहीं खेलेंगे. ऐसे में ये टीम के लिए बुरी खबर है
अब धोनी के फैन्स का कहना है कि स्टोक्स ने चेन्नई टीम को 16.25 करोड़ रुपये का चूना लगाया है
बता दें कि चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो सिर्फ दो ही मैच खेल सके और चोटिल हो गए.
दोनों मैच में ऑलराउंडर स्टोक्स ने कुल 15 रन बनाए और कोई विकेट भी नहीं लिया. फैन्स इससे निराश हैं.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा