फीफा: वर्ल्ड कप में हार के बाद दंगे, फैन्स ने गाड़ियां जलाईं
By: Aajtak Sports
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.
Photos: AP
वर्ल्ड कप में उलटफेर करते हुए मोरक्को ने बेल्जियम को हरा दिया.
Photos: AP
बेल्जियम रैंकिंग में नंबर-2 की टीम है, उसे 0-2 से हार झेलनी पड़ी.
Photos: AP
इस हार के बाद बेल्जियम में फैन्स गुस्सा हो गए और सड़कों पर बवाल कर दिया.
Photos: AP
ब्रसेल्स की सड़कों पर फैन्स ने गाड़ियों में आग लगा दी, कई जगह तोड़फोड़ की.
Photos: AP
सड़कों पर मोरक्को और बेल्जियम के फैन्स की भिड़ंत हो गई, बाद में पुलिस ने एक्शन लिया.
Photos: AP
हालात इतने बिगड़ गए थे कि मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े और सार्वजनिक परिवहन रोके गए.
Photos: AP
ये भी देखें
कोहली से आगे निकले वॉर्नर, T20 क्रिकेट में रचा ये खास कीर्तिमान
WPL में छा गई मिस्ट्री एंकर! येशा सागर कौन हैं, जिनके दीवाने हुए फैन्स
ना धोनी, ना पंत... राहुल ने रचा इतिहास, कीवियों के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ
फिफ्टी जड़ते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा, दो दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे