साउथ अफ्रीका से हार के बाद रोने लगीं बांग्लादेशी खिलाड़ी, कप्तान ने बयां किया दर्द

14 OCT 2025

Photo: Getty Images

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-14 में 13 अक्टूबर (सोमवार) को साउथ अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से हुआ.

Photo: Getty Images

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की.

Photo: Getty Images

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 233 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Photo: Getty Images

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय 78/5 था और वो मुश्किल में थी. लेकिन फिर निचले क्रम के बैटर्स ने टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया.

Photo: Getty Images

इस दिल तोड़ने वाली हार ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पूरी तरह झकझोर दिया. बांग्लादेशी खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे.

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: instagram/@icc

कप्तान निगार सुल्ताना ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम के भावुक माहौल का जिक्र किया. कप्तान ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी रो रही थीं, जिसके चलते उन्हें दुख है. सुल्ताना ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

Photo: Getty Images

बांग्लादेश टीम  इस मुकाबले को आसानी से जीत सकती थी, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच टपकाए, जो भारी पड़ा.

Photo: Getty Images

साउथ अफ्रीका की 4 मैचों में ये तीसरी जीत रही और वो अब अंकतालिका में भारत को पछाड़ तीसरे नंबर पर आ गया है.

Photo: ICC