05 April 2023
By: Aajtak Sports
'मैं तुम्हे मार दूंगा', इस भारतीय बैडमिंटन स्टार को मिली मारने की धमकी
Instagram/chiragshetty
भारतीय बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सनसनी फैला दी है
Instagram/chiragshetty
25 साल के चिराग ने खुलासा किया है कि उन्हें भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है
Instagram/chiragshetty
चिराग ने कहा कि कुछ दिनों से अनजान नंबर से जान से मारने के धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं
Instagram/chiragshetty
चिराग ने यह खुलासा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में किया है. बताया कि उन्हें डर नहीं लगता.
Instagram/chiragshetty
चिराग ने बताया कि अब तक धमकियों को लेकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Instagram/chiragshetty
चिराग बोले- अगर आपके खराब परफॉर्मेंस की आलोचना होती है तो उससे इतना बुरा नहीं लगता है.
Instagram/chiragshetty
चिराग ने कहा- आलोचना खेल का हिस्सा है, पर जैसे कोई क्रिस्टी गिलमोर को रेप और मारने की धमकी दे रहा है.
Instagram/chiragshetty
'क्रिस्टी की तरह ही मुझे भी धमकी मिलती है. मैसेज में लिखा होता है- जाओ मर जाओ या मैं तुम्हें मार दूंगा'
Instagram/chiragshetty
चिराग ने कहा- सट्टा लगाने वाले ही ऐसी धमकी देते हैं. बता दें क्रिस्टी स्कॉटलैंड की महिला बैटमिंटन स्टार हैं.
ये भी देखें
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा