01 NOV 2025
Photo: Getty Images
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया.
Photo: Getty Images
इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.
Photo: Getty Images
लाहौर टी20 में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 11 रन बनाए.
Photo: Getty Images
इस छोटी से इनिंग्स के दौरान बाबर आजम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. बाबर अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Photo: Getty Images
बाबर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जो टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.
Photo: Getty Images
बाबर ने अब तक 130 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 39.57 की औसत से 4234 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले.
Photo: Getty Images
वहीं रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 32.05 के एवरेज से 4231 रन बनाए थे. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक और 32 अर्धशतक जमाए.
Photo: Getty Images
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.69 के एवरेज से 4188 रन बनाए थे.
Photo: Getty Images
टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल में कोहली का औसत 48.69 रहा.
Photo: Getty Images
रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में बाबर आजम अभी कुछ समय तक टॉप पर बने रहेंगे.
Photo: Getty Images
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर आने वाले समय में बाबर आजम को पछाड़ सकते हैं. बटलर ने 144 टी20I मैचों में 3869 रन बनाए हैं और वो बाबर से 365 रन पीछे हैं.
Photo: Getty Images