लॉकेट चूमा, घुटनों पर बैठे... बाबर आजम ने शतक जड़ कोहली की नकल की

15 NOV 2025

Photo: Getty Images

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 नवंबर (शुक्रवार) को रावलपिंडी क्रिकेट में स्टेडियम में खेला गया.

Photo: Getty Images

इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल करके वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

Photo: Getty Images

पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो पूर्व कप्तान बाबर आजम रहे. बाबर ने 119 गेदों पर नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे.

Photo: Getty Images

बाबर आजम के वनडे इंटरनेशनल करियर का ये 20वां शतक रहा. साथ ही 83 इनिंग्स और 807 दिन के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है.

Photo: Getty Images

बाबर ने शतक जड़ने के बाद भारतीय दिग्गज विराट कोहली की नकल उतारी. बाबर ने ठीक वैसे ही जश्न मनाया, जैसे विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जड़ने के बाद मनाया था.

Photo: Getty Images

बता दें कि विराट कोहली भी एक समय इसी तरह के सूखे से गुजर रहे थे. कोहली ने भी 83 पारियों के बाद शतक जड़ा था. वो 71वां शतक उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था.

Photo: Getty Images

अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कोहली ने आसमान की ओर देखा और फिर दर्शकों का अभिवादन किया था. साथ ही अपनी पत्नी अनुष्का की ओर से इशारा करते लॉकेट को चूमा था.

Photo: Getty Images

अब बाबर ने शतक का सूखा खत्म करने के बाद कोहली की ही नकल कर डाली. कोहली की नकल उतारने पर बाबर को कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया.

Photo: Getty Images

देखें वीडियो

Video: X/@ICCAsiaCricket

मुकाबले में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 288 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 48.2 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया.

Photo: Getty Images