अफगानी ख‍िलाड़ी ने रचा इत‍िहास, हॉन्ग कॉन्ग ने भी बनाया कैच छोड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड

10 SEP 2025 

एश‍िया कप 2025 का ओपन‍िंग मैच मंगलवार (9 स‍ितंबर) को अफगान‍िस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच हुआ, इसे अफगानी टीम ने 94 रनों से अपने नाम किया. 

Photo: AP

वहीं इस मैच में अजमतुल्लाह उमरजई ने भी एक महार‍िकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Photo: AP

शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मैच में उमरजई ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज T20I फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया. 

Photo: AP

अफगानिस्तान की टीम एक समय मुश्किल में आ गई थी, लेकिन फ‍िर उमरजई के बैटिंग करने आने से मैच का रुख बदल गया. 

Photo: X/@AzmatOmarzay

उमरजई ने T20I अर्धशतक केवल 20 गेंदों में पूरा किया. इस तरह उन्होंने मोहम्मद नबी के 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंदों में बनाए गए अर्धशतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. 

Photo: X/@AzmatOmarzay

अजमतुल्लाह उमरजई के शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगानिस्तान ने आखिरी पांच ओवर में 78 रन बनाकर कुल स्कोर 188/6 पर पहुंचाया. 

Photo: Getty

वहीं, हांगकांग की फील्डिंग बहुत कमजोर रही, मैच में कुल 5 कैच ड्रॉप हुए, जो T20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं. 

Photo: Getty

तीन बार कैच ड्रॉप होने के बाद अफगानिस्तान के ओपनर सदीकुल्लाह अताल ने नाबाद 73 रन बनाए.

Photo: Getty