ये 'बवाली' क्रिकेटर पहले एशेज टेस्ट से बाहर, ऑस्ट्रेल‍िया ने इसल‍िए क‍िया फैसला!

5 NOV 2025 

युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को पहले टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया है. 

Photo: AP

वहीं मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है और अनकैप्ड जेक वेदरॉल्ड को शामिल किया गया है. 

Photo: AP

ध्यान रहे सैम कोंस्टास वही बल्लेबाज हैं, जो भारत के ख‍िलाफ BGT सीरीज के दौरान मेलबर्न टेस्ट में खेले थे, वहीं सिडनी में उन्होंने खूब बवाल किया था. 

Photo: AP

स‍िडनी टेस्ट के दौरान तो उनकी पहले विराट कोहली और फ‍िर बुमराह से बहस हो गई थी. 

Photo: AP

वह लगातार कुछ ना कुछ ऐसी हरकत कर रहे थे, जिससे भारतीय ख‍िलाड़ी उलझे. 

Photo: AP

Video, जब बुमराह से हुई सैम की भ‍िड़ंत 

Video: X/@cricket.com.au

फ‍िलहाल वो ऑस्ट्रेल‍िया की उस टीम से बाहर हो गए हैं, जो एशेज मुकाबला खेलेगी. 

Photo: AP

ऑस्ट्रेलिया की पहले टेस्ट के ल‍िए टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, बो वेबस्टर.

Photo: AP

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड.

Photo: AP

AUS vs इंग्लैंड एशेज सीरीज का शेड्यूल पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम, 21-25 नवंबर दूसरा टेस्ट: गाबा, 4-8 दिसंबर तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल, 17-21 दिसंबर चौथा टेस्ट: एमसीजी, 26-30 दिसंबर पांचवां  टेस्ट: एससीजी, 4-8 जनवरी

Photo: AP