4 बॉल पर 4 विकेट... कश्मीरी गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली डबल हैट्रिक

29 AUG 2025

Credit: PTI

जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच ही कमाल कर दिखाया.

Credit: PTI

तेज गेंदबाज औकिब ने नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में डबल हैट्रिक ली.

Credit: PTI

ईस्ट जोन की पहली पारी के 53वें ओवर में औकिब ने चौथी, पांचवीं एवं छठी गेंद पर क्रमश: विराट सिंह, मनीषी और मुख्तार हुसैन को आउट किया.

Credit: PTI

इसके बाद औकिब नबी ने अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज सिंधु जायसवाल को चलता कर डबल हैट्रिक बनाई.

Credit: PTI

बता दें कि यदि कोई गेंदबाज लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेता है, तो उसे डबल हैट्रिक कहा जाता है.

Credit: PTI

28 साल के औकिब नबी दलीप ट्रॉफी में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय हैं.

Credit: PTI

औकिब नबी ने 10.1 ओवरों में 28 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसके चलते ईस्ट जोन की टीम पहली पारी में 230 रन बना सकी.

Credit: PTI

नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर उसे 175 रनों की लीड मिली. यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सीईजी ग्राउंड में खेला जा रहा है.

Credit: PTI

फर्स्ट क्लास में 4 बॉल पर 4 विकेट (भारतीय) शंकर सैनी (दिल्ली) vs हिमाचल प्रदेश, 1988 मोहम्मद मुदस्सिर (जम्मू-कश्मीर) vs राजस्थान, 2018 कुलवंत खेजरोलिया (एमपी) vs बड़ौदा, 2024 औकिब नबी (नॉर्थ जोन) vs ईस्ट जोन, 2025

Credit: PTI