27 Sep 2025
Photo: Getty Images
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2025 में लगातार छठी जीत हासिल की.
Photo: Getty Images
20-20 ओवर्स के बाद दोनों टीम्स का स्कोर बराबर था, जिसके चलते मुकाबला सुपर ओवर में गया. फिर सुपर ओवर में भारतीय टीम ने बाजी मारी.
Photo: AP
मुकाबले की समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के युवा क्रिकेटर डुनिथ वेलालगे से मुलाकात की.
Photo: Screengrab
वेलालगे ने एशिया कप के दौरान ही अपने पिता सुरंगा वेलालगे को खो दिया था. सुरंगा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ.
Photo: www.dailynews.lk
कप्तान सूर्या ने डुनिथ वेलालगे के सीने पर हाथ रखकर उनकी हौसला अफजाई की. वेलालगे भी सूर्या की दरियादिली से काफी प्रभावित हुए और सहमति में सिर हिलाते नजर आए.
Photo: Screengrab
देखें वीडियो
Video: X/@SonySportsNetwk
डुनिथ वेललागे अपने पिता की मौत के बाद श्रीलंका लौट गए थे. लेकिन वो फिर यूएई वापस आए और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया.
Photo: Getty Images
फिर डुनिथ वेलालगे को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सुपर-चार मैचों के दौरान प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया.
Photo: Getty Images
22 साल के डुनिथ वेलालगे ने श्रीलंका के लिए 1 टेस्ट, 31 ओडीआई और 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं.
Photo: Getty Images
इस दौरान डुनिथ वेलालगे ने 29.26 की औसत से 46 विकेट झटके हैं. साथ ही बल्ले से 427 रन बनाए हैं.
Photo: Getty Images