कप्तानी की वजह से हुए बाहर... श्रेयस अय्यर को लेकर इस क्रिकेटर का दावा

31 AUG 2025

Photo: PTI

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. यहां तक कि श्रेयस को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में भी नहीं चुना गया.

Photo: Getty Images

टी20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का ग्राफ हालिया समय में काफी ऊपर गया है. पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल खिताब जिताया.

Photo: Getty Images

फिर आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) फाइनल तक पहुंची. हालांकि पंजाब किंगस को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

Photo: Getty Images

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि श्रेयस अय्यर की नेतृत्व करने की क्षमता ही उनके खिलाफ चली गई क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया के पास पहले से ही मजबूत लीडरशिप ग्रुप मौजूद है.

Photo: Getty Images

पनेसर ने इंडिया टुडे से कहा, 'उन्हें टीम में जगह ना मिलने की वजह ये हो सकती है कि वो कप्तानी का अनुभव लेकर आते हैं. टीम के पास ये चीज पहले से ही है. ऐसे में मैनेजमेंट शायद किसी नए खिलाड़ी को मौका देना चाहता है, जिसे कोच गंभीर आसानी से मैनेज कर पाएं.'

Photo: Getty Images

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में कुल 17 मैचों में 604 रन बनाए, वो भी 175.07 के स्ट्राइक रेट से. उन्होंने अपनी बैटिंग स्टाइल को पूरी तरह बदला और जोखिम उठाया, लेकिन टीम की जरूरत को भी प्राथमिकता दी और लगातार रन बनाए.

Photo: Getty Images

पनेसर ने आगे कहा, 'आईपीएल में कप्तान होना शायद उनके टीम इंडिया के लिए चयन में मुश्किल पैदा करता है. अगर वो रन बनाते रहे तो उन्हें खेलना चाहिए. भारत के पास इस समय इतना टैलेंट है कि वो 2-3 टीम उतारकर दुनिया से मुकाबला कर सकता है.'

Photo: Getty Images

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई से खेलेगी. फिर उसका सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई में ही होगा.

Photo: Getty Images

भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेलेगी.

Photo: Getty Images

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, 

Photo: Getty Images