6 SEP 2025
Credit: Associated Pree
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ी 4 सितंबर को दुबई पहुंच गए. इस टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन को भी भारतीय टीम में जगह मिली है.
Photo: Getty Images
हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भारत की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं है.
Photo: Getty Images
अरसे बाद टी20 टीम में लौटे शुभमन गिल उप-कप्तान बनाए गए हैं और वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
संजू सैमसन ने हालिया समय में टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग की है. अब गिल के आने के बाद सवाल उठ रहा है कि संजू कहां खेलेंगे.
Photo: Getty Images
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जा सकता.
Photo: Getty Images
गावस्कर ने पीटीआई से कहा, 'अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम में लेते हैं, तो आप उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में नहीं रख सकते.'
Photo: Getty Images
गावस्कर के मुताबिक संजू सैमसन नंबर-3 पर भी खेल सकते हैं. या जरूरत पड़ी तो फिनिशर की भूमिका निभाने में भी सक्षम हैं. गावस्कर ने यह भी कहा कि संजू विकेटकीपिंग में जितेश शर्मा पर भारी पड़ सकते हैं.
Photo: Getty Images
गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कम से कम शुरुआती दो मैचों में सैमसन को जितेश से आगे खेलने का मौका मिलेगा. फिर, बाकी उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा. मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा.'
Photo: Getty Images
गावस्कर ने संभावित बल्लेबाजी क्रम भी सुझाया, जिसमें उन्होंने सैमसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना. उनके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (चौथे), तिलक वर्मा (पांचवें) और हार्दिक पंड्या (छठे) को रखा.
Photo: Getty Images
घरेलू और लीग क्रिकेट में संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए कुल 134 पारियों में 4136 रन बनाए हैं. इसमें 31 अर्धशतक और 5 शतक शामिल रहे.
Photo: Getty Images
संजू सैमसन की ताकत बड़े शॉट खेलना है, जो टॉप ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए अहम है.
Photo: Getty Images