बैटिंग नंबर बदला, किस्मत नहीं... PAK खिलाड़ी बना 'डकमैन', आफरीदी भी पिछड़े

25 Sep 2025

Photo: Getty Images

एशिया कप 2025 में सुपर-चार के एक अहम मुकाबले में 25 सितंबर (गुरुवार) को पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से हुआ है.

Photo: Getty Images

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के युवा बल्लेबाज सैम अयूब कुछ खास नहीं कर पाए.

Photo: Getty Images

सैम अयूब खाता खोले बिना स्पिनर महेदी हसन की गेंद पर रिशाद हुसैन के हाथों लपके गए.

Photo: Getty Images

देखा जाए तो 23 साल के सैम अयूब एशिया कप 2025 में चौथी बार शून्य पर आउट हुए. 

Photo: Getty Images

सैम अयूब इससे पहले ग्रुप स्टेज के दौरान ओमान, भारत और यूएई के खिलाफ लगातार 3 मैचों में डक पर आउट हुए थे.

Photo: Getty Images

सुपर-चार स्टेज में सैम अयूब ओपनिंग की बजाय तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली.

Photo: Getty Images

सैम अयूब के एशिया कप 2025 में स्कोर 0, 0, 0, 21, 2, 0 रहे हैं. यानी उन्होंने 6 पारियों में 23 रन बनाए हैं.

Photo: Getty Images

सैम अयूब अब टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा डक बनाने के मामले में शाहिद आफरीदी को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

Photo: Getty Images

टी20I में PAK के लिए सर्वाधिक डक: 10- उमर अकमल (79 पारी) 9- सैम अयूब (45 पारी) 8- शाहिद आफरीदी (90 पारी)

Photo: Getty Images