14 Sep 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबाल खेला जाना है. यह मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
Photo: Getty images
दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है. भारत ने यूएई को 9 विकेट से पराजित किया.
Photo: Getty images
दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम ने ओमान को 93 रनों से पराजित करके फॉर्म में होने के सबूत दिए.
Photo: Getty images
भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के लिए सुफियान मुकीम तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
Photo: Associatd Press
सुफियान मुकीम बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं. यानी वो भारत के कुलदीप यादव की तरह ही चाइनामैन गेंदबाज हैं.
Photo: Associatd Press
सुफियान मुकीम ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में भी कहर बरपाया था, जहां उन्होंने 3 ओवर्स की गेंदबाजी की और 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
Photo: Getty Images
25 साल के सुफियान मुकीम ने पाकिस्तानी टीम के लिए अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट झटके.
Photo: Getty Images
इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 6.09 रही है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहद शानदार है.
Photo: Getty Images
माइक हेसन ने कोच बनने के बाद पाकिस्तानी टीम में स्पिनर्स को तवज्जो दी है. ओमान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने चार स्पिनर्स का उपयोग किया.
Photo: Getty Images
सैम अयूब और सुफियान मुकीम ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने एक-एक सफलता हासिल की.
Photo: Getty Images
हालांकि भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान की स्पिनर्स वाली रणनीति शायद ही काम करे. भारतीय बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट में स्पिनर्स पर भारी पड़ते रहे हैं.
Photo: Getty Images