PAK में जन्म, भारत के व्यक्त‍ि से सपोर्ट... UAE के कप्तान वसीम की कहानी है द‍िलचस्प

10 SEP 2025 

भारत और UAE के बीच बुधवार (10 स‍ितंबर) को एश‍िया कप का मुकाबला होना है. 

Photo: instagram/@hardikpandya93

भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं UAE की कमान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) के हाथों में रहेगी. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

वैसे 31 साल के मुहम्मद वसीम का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, वो T20I में छक्के मारने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

वसीम सबसे पहले नौकरी की तलाश में और रमजान के दौरान एक टूर्नामेंट खेलने के लिए यूएई गए थे. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

पर उन्हें ना तो क्रिकेट में सफलता मिली और न ही नौकरी, लेकिन इसी दौरान उनकी मुलाकात मुदासिर अली से हुई. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

अली एक भारतीय बिजनेसमैन, क्रिकेट टीम के मालिक और कमेंटेटर हैं, जिनकी जड़ें भारत के हैदराबाद में हैं. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

मुदासिर ने 2000 के दशक के अंत में हैदराबाद से यूएई आकर अपनी कंपनी शुरू की थी, वहीं कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने एक क्रिकेट क्लब शुरू किया. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

मुदास‍िर ने 'इंड‍ियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए कहा- वो (वसीम) 3 बार वीजा पर आकर लोकल लीग में खेला था, लेकिन उसे ज्यादा ध्यान नहीं मिला. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे उसके बारे में बताया, और मैं अजमान में एक मैच देखने गया, जहां मैं उसके खेल से प्रभाव‍ित हो गया. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

इसके बाद मुदास‍िर ने उनको अपने अपने क्लब चार्जर्स में खेलने की अनुमत‍ि दे दी. वहीं अपनी फर्म में एग्जीक्यूट‍िव की भी नौकरी दी. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

अली ने मोहम्मद वसीम की कोरोना काल में भी मदद की. वहीं वसीम की छक्का मारने की काबिलियत 2020 के D-10 टूर्नामेंट में सबको दिखी. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

उन्होंने Northern Warriors के लिए खेलते हुए 13 गेंद में 56 रन बनाकर सबको चौंका दिया। उनका स्ट्राइक रेट 225.53 रहा और टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 

Photo: Instagram/@uaecricketofficial

साल 2021 में उन्होंने UAE की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 61 वनडे में उनके नाम 1567 और 82 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2922 रन हैं.

Photo: Instagram/@uaecricketofficial