18 Sep 2025
Photo: Getty Images
एशिया कप 2025 के मैच नंबर-11 में 18 सितंबर (गुरुवार) को श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से हुआ है.
Photo: ACC
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी छा गए.
Photo: Getty Images
नबी ने महज 22 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और तीन चौके शामिल रहे.
Photo: Getty Images
40 साल के नबी ने इस दौरान आखिरी ओवर में डुनिथ वेलालगे की 5 लीगल गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े.
Photo: Getty Images
नबी ने उस ओवर की पहली तीन गेंदों को छक्के के लिए भेजा. फिर वेलालगे ने नो-बॉल फेंकी, जिस पर कोई रन नहीं आया. वो गेंद ऑफ स्टम्प से काफी बाहर थी.
Photo: Getty Images
इसके बाद अगली दो गेंदों को भी नबी ने छह रनों के लिए भेजा. फिर आखिरी बॉल पर दूसरा रन लेने के चक्कर में नबी रन आउट हुए.
Photo: Getty Images
देखा जाए तो लेफ्ट-आर्म स्पिनर डुनिथ वेलालगे के उस ओवर में 32 रन (6,6,6,N,6,6,W1) बने.
Photo: Getty Images
देखें वीडियो
Video: @SonySportsNetwk
मोहम्मद नबी ने सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये किसी अफगानी बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक रहा.
Photo: Getty Images
टी20I में AFG के लिए सबसे तेज फिफ्टी 20 गेंद- अजमतुल्लाह उमरजई vs हॉन्ग कॉन्ग, 2025 20 गेंद- मोहम्मद नबी vs श्रीलंका, 2025 21 गेंद- मोहम्मद नबी vs आयरलैंड,, 2017 21 गेंद- गुलबदीन नायब vs भारत, 2024
Photo: Getty Images
वेलालगे श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. अकिला धनंजय पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 2021 में एंटीगा टी20I के दौरान एक ओवर में लगातार छह छक्के खाए थे.
Photo: Getty Images