15 Sep 2025
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार (14 सितंबर) को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की.
Photo: instagram/@indiancricketteam
भारतीय टीम को जीत के लिए 129 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 4 ओवर और 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
Photo: instagram/@indiancricketteam
'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया. और पाकिस्तानी बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के लिए जूझते नजर आए.
Photo: instagram/@kuldeep_18
जहां उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए, जिनमें हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और साहिबजादा फरहान शामिल रहे.
Photo: AP
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर 18 रन दिए और वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित रहे.
Photo: AP
उनका यह प्रदर्शन पहले मैच में UAE के खिलाफ 4/7 की शानदार गेंदबाजी को दोहराता है.
Photo: instagram/@kuldeep_18
इस वजह से कुलदीप यादव एशिया कप के टी20 संस्करण में लगातार दो मैचों में तीन-तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.
Photo: Getty
इसी के साथ वह भुवनेश्वर कुमार के बाद टी20 एशिया कप में तीन-तीन विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने.
Photo: Getty