'चाइनामैन' कुलदीप का कमाल, रचा इत‍िहास, एश‍िया कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

15 Sep 2025

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार (14 सितंबर) को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से दमदार जीत हासिल की.

Photo: instagram/@indiancricketteam

भारतीय टीम को जीत के लिए 129 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 4 ओवर और 1 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

Photo: instagram/@indiancricketteam

'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया. और पाकिस्तानी बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के लिए जूझते नजर आए.

Photo: instagram/@kuldeep_18

जहां उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए, जिनमें हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और साहिबजादा फरहान शामिल रहे.

Photo: AP

कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर 18 रन दिए और वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित रहे.

Photo: AP

उनका यह प्रदर्शन पहले मैच में UAE के खिलाफ 4/7 की शानदार गेंदबाजी को दोहराता है.

Photo: instagram/@kuldeep_18

इस वजह से कुलदीप यादव एशिया कप के टी20 संस्करण में लगातार दो मैचों में तीन-तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने.

Photo: Getty

इसी के साथ वह भुवनेश्वर कुमार के बाद टी20 एशिया कप में तीन-तीन विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने.

Photo: Getty