19 Sep 2025
Photo: Instagram/@iv_nayak
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में 19 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान का सामना करने जा रही है.
Photo: Getty Images
यह मुकाबला ओमान के क्रिकेटर विनायक शुक्ला के लिए बेहद खास होगा. विनायक का जन्म भारत के कानपुर शहर में हुआ था.
Photo: instagram/@iv_nayak
विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला ने साल 2021 में भारत छोड़कर ओमान जाने का फैसला किया था.
Photo: instagram/@iv_nayak
ओमान में विनायक शुक्ला रोजी-रोटी के लिए दिन में डेटा ऑपरेटर की नौकरी करते थे. ऐसे में वो रात में ही प्रैक्टिस कर पाते थे.
Photo: instagram/@iv_nayak
दिसंबर 2024 में विनायक शुक्ला ने ओमान की राष्ट्रीय टीम से डेब्यू किया. अपने पहले ही मैच में उन्होंने कतर के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
Photo: instagram/@iv_nayak
खास बात यह है कि भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी मुलाकात बचपन के दोस्तों रिंकू सिंह और कुलदीप यादव से भी होगी.
Photo: Getty Images
विनायक ने TOI से कहा, 'भारत के खिलाफ खेलना बहुत बड़ा मौका है. हम बचपन में कानपुर में साथ खेलते थे. मुझे याद है जब कुलदीप भाई ने मुझे गेंदबाजी की और मैंने चौका मारा था, तो उन्होंने मजाक में कहा था कि बढ़िया शॉट है.'
Photo: instagram/@iv_nayak
विनायक कहते हैं, 'अब उन्हीं के खिलाफ खेलना अलग अनुभव होगा. वह (महेंद्र सिंह धोनी) मेरे आइडल हैं. मैं उनसे कभी नहीं मिला, लेकिन उनकी तरह फिनिशर बनने के अलावा कप्तानी करना सीखना चाहता हूं. उम्मीद है एक दिन उनसे मिलूंगा.'
Photo: Getty Images
कानपुर और बंगाल में स्थानीय क्रिकेट खेलते हुए विनायक का सामना कई बड़े खिलाड़ियों से हुआ. अशोक डिंडा, मनोज तिवारी, दिनेश कार्तिक, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.
Photo: instagram/@iv_nayak
विनायक अपने कोच प्रकाश पलांडे के कहने पर मस्कट (ओमान की राजधानी) जाने को तैयार हुए थे. पलांडे ने उनसे कहा था कि अगर उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया तो जरूर ओमान के लिए खेलने का मौका मिलेगा.
Photo: instagram/@iv_nayak
31 साल के विनायक शुक्ला ने ओमान के लिए 8 ओडीआई और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 144 और 212 रन बनाए हैं.
Photo: instagram/@iv_nayak